उत्तराखंड : पहाड़ की बेटी बनी सेना में अधिकारी, मां-बाप ने सजाये सितारे, इलाके में खुशी की लहर
उत्तराखंड के लिए खुशी की खबर है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले ( 7 March Saturday) पहाड़ की एक बेटी ने सेना में कमीशन प्राप्त कर लिया है, पौड़ी-गढ़वाल की रहने वाली याशिका नयाल ने शनिवार को भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया, याशिका नयाल गांव भैसकोट पट्टी चलणस्यू पौड़ी गढ़वाल के योगेंद्र सिंह नयाल की पुत्री हैं।
याशिका के सेना अधिकारी बनने से पौड़ी-गढ़वाल सहित पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है, याशिका का कहना है कि उसका सपना बचपन से ही सेना में जाने का था, जो पूरा हो गया। याशिका उन भाग्यशाली सैन्य अधिकारियों में हैं, जिन्हें सेना में अब स्थाई कमीशन मिल सकेगा। दरअसल सेना में पहले महिलाओं को स्थाई कमीशन नहीं मिलता था, जिससे उनको पेंशन समेत कई अन्य सुविधाएं नहीं मिल पाती थी। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद सेना की कई शाखाओं में अब महिलाओं को स्थाई कमीशन दिया जा सकेगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)