उत्तराखंड में एक कोरोना संदिग्ध की मौत से हड़कंप, निगरानी में परिजन, इलाका सेनिटाइज्ड
उत्तराखंड में एक कोरोना संदिग्ध महिला की मौत से हड़कंप मच गया है, महिला का अंतिम संंस्कार स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में कर दिया गया है, विभाग को आशंका है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी, इसको देखते हुए महिला के परिजनों को क्वारनटीन कर दिया गया है और महिला के घर और पड़ोस को सेनीटाइज्ड किया जा रहा है। महिला कुछ ही दिन पहले ही विदेश यात्रा से भारत आई थी, उत्तराखंड पहुंचते ही महिला की मौत हो गई।
मिल रही जानकारी के अनुसार ये घटना हरिद्वार की है, महिला 6 मार्च को अमेरिका से आई थी, 13 मार्च को उसने जिला अस्पताल में अपना चेकअप करवाया था, लेकिन 17 मार्च को महिला को गले में खरास होने के कारण उसे चिकित्सक को दिखाया गया था, शनिवार रात में अचानक महिला की तबियत बिगड़ गई, रविवार सवेरे महिला को भेल अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, विभाग को आशंका है कि महिला कोरोना वायरस से ग्रस्त थी, महिला के अंतिम संस्कार के बाद महिला के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने के साथ ही महिला के घर और पड़ोस को सैनिटाइज किया जा रहा है। भेल अस्पताल को भी सेनीटाइज किया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)