Uttarakhand सुहागरात की अगली रात दुल्हन ने की ऐसी हरकत, कि अब खोज रही है दो राज्यों की पुलिस
अपने को उत्तराखंड निवासी बताने वाली एक दुल्हन ने सुहागरात की अगली रात को ऐसा कदम उठाया कि उसके बाद हरियाणा और उत्तराखंड की पुलिस लगातार इस दुल्हन को खोज रही है। दुल्हन का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया, हरियाणा की पुलिस तो उत्तराखंड में दुल्हन को खोजते खोजते अब वापस भी जा चुकी है।
दरअसल खुद को काशीपुर की बताने वाली एक युवती ने हरियाणा के पानीपत के गांव नालसा निवासी दिनेश पुत्र रामभेज के साथ काशीपुर में बीते 2 दिसंबर को स्टांप पेपर के माध्यम से विवाह किया था। शादी के वक्त युवती ने अपना पता अल्मोड़ा बताया था, काशीपुर पहुंची पानीपत पुलिस के अनुसार बीते 1 दिसंबर को युवक अपने परिजनों के साथ काशीपुर पहुंचा और 2 दिसंबर को शादी रचाने के बाद युवती युवक के साथ पानीपत चली गई, लेकिन सुहागरात की अगली रात युवती सबको नशीला पद्धार्थ देकर घर से नकदी व जेवर समेटकर फरार हो गई। सुबह गांव वालों द्वारा उठाये जाने पर युवक व उसके परिवार को घटना की जानकारी हुई।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने पानीपत में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस को पता लगा कि लुटेरी दुल्हन काशीपुर में है, इसके बाद हरियाणा पुलिस की एक टीम काशीपुर पहुंची, लेकिन हरियाणा पुलिस को यहां भी दुल्हन का कुछ पता नहीं चल सका, अंत में हरियाणा पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि दिनेश के जानने वाले पानीपत में रहते हैं, पानीपत में रहने वाले प्रकाश के एक दोस्त की शादी उत्तराखंड से हुई है। प्रकाश ने दिनेश की शादी करवाने की बात कही थी और कहा था कि वह प्रकाश की शादी उत्तराखंड से करवाएगा। इसके बाद दिनेश प्रकाश के दोस्त की पत्नी से मिला, प्रकाश के दोस्त की पत्नी ने दिनेश को ऋषिकेश में रहने वाली एक नीलम नाम की महिला का नंबर दिया। दिनेश इसके बाद ऋषिकेश पहुंचा और एक धर्मशाला में दिनेश की नीलम से मुलाकात हुई। नीलम ने ही दिनेश को काशीपुर में रहने वाली इस युवती के बारे में बताया, दिनेश और इस युवती की मुलाकात के बाद दिनेश ने पानीपत से अपने परिवार वालों को बुलाया और काशीपुर में स्टांप पेपर पर इस युवती से शादी कर ली। इसके बाद दिनेश युवती को ले करके अपने गांव पानीपत चला गया, सुहागरात के दूसरे दिन युवती यानीकी दुल्हन दिनेश के परिवार वालों को बेहोश करने वाला पदार्थ देकर घर से सारे जेवरात लेकर गायब हो गई। उसके बाद हरियाणा और उत्तराखंड पुलिस इस महिला की तलाश कर रहे हैं लेकिन पुलिस को अभी तक महिला नहीं मिल पाई है और न ही इस युवती का पता बताने वाली नीलम नाम की महिला का भी पता लग पाया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)