
नागा साधु ने दूसरे साधु को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, वीडियो वायरल, हरिद्वार कुंभ की है घटना
कुंभ नगरी हरिद्वार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक नागा साधु एक दूसरे साधु को जमकर पीट रहा है। जानकारी के अनुसार यह वीडियो हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन के पास का है, इस वीडियो में एक नागा साधु दूसरे साधु को इतनी बेरहमी से पीट रहा है लेकिन वहां खड़े लोग कोई भी उसको रोकने की कोशिश नहीं करता। कई बार नागा साधु ने दूसरे साधु का सर दीवार से भी पटका।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ की है। वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
हालांकि यह भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि मेला नियंत्रण भवन के इतने पास में अगर इस तरह की कोई घटना घटी है तो ये एक गंभीर मामला है।

दरअसल इस वक्त हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए यहां विभिन्न अखाड़े आए हुए हैं। कई अखाड़ों में नागा साधु भी हैं, दरअसल नागा साधु शंकराचार्य के द्वारा तैयार किए गए लड़ाके हैं।

इन्हें शस्त्र और शास्त्र दोनों की शिक्षा दी जाती है, लेकिन हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन के दौरान इस तरह की घटना घटना चिंता का विषय जरूर है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटनास्थल पर नागा साधु की ओर से दूसरे साधु को काफी बुरी तरह पीटा गया। बाद में दोनों साधु वहां से चले गए, दोनों के बीच में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)