Uttarakhand हरिद्वार कुंभ फर्जी कोरोना टेस्ट घोटाले में 2 अधिकारी निलंबित, DM की रिपोर्ट के बाद फैसला
हरिद्वार कुंभ के दौरान हुए कोरोनावायरस फर्जी टेस्टिंग घोटाले में दो अधिकारी निलंबित किये गये हैं। शासन ने कुम्भ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी एन के त्यागी को निलंबित किया है। दोनों को कोरोना जांच में सही तरीके से निगरानी न करने और बिना जांच के 30 लाख के बिल जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी ने सीडीओ के द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट स्वास्थ सचिव अमित नेगी को सौंपी थी, जिसके बाद मंत्री धन सिंह रावत तक यह रिपोर्ट पहुंची। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को इन अधिकारियों को तुरंत निलंबित करने के आदेश दिए, बताया जा रहा है कि अधिकारियों पर आरोप इतने गंभीर हैं कि तुरंत इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)