Uttarakhand हरिद्वार रेलवे स्टेशन में आतंकियों ने यात्रियों को बनाया बंधक, पुलिस ने की कार्रवाई, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात को आतंकवादी घुस गए, आतंकवादियों ने रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में बैठे यात्रियों को बंधक बना लिया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, कुछ ही देर में पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया। एटीएस के द्वारा आतंकियों को नाकाम करते हुए बंधकों को छुड़ा लिया गया। घबराइए मत यह पुलिस के द्वारा की गई एक मॉक ड्रिल थी।
इस मॉक ड्रिल को कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि इस मॉकड्रिल के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन में आधी रात को कुछ आतंकवादी घुस गए, आतंकवादियों के घुसने की सूचना आरपीएफ और जीआरपी द्वारा हरिद्वार पुलिस स्टेशन को दी गई। इसके बाद हरिद्वार पुलिस, एटीएस और पुलिस के कमांडोज के द्वारा पूरे रेलवे स्टेशन को घेर लिया गया। उस समय रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बाद में जब लोगों को पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल थी तब लोगों ने राहत की सांस ली।
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि इस पूरी मॉक ड्रिल को अच्छी तरह से अंजाम दिया गया, आपको बता दें कि कुंभ मेला हमेशा आतंकियों की हिट लिस्ट में रहता है। इसी को देखते हुए पुलिस ने आतंकियों के द्वारा किसी भी अनहोनी को देखते हुए इस समय मॉकड्रिल को अंजाम दिया गया। इस अभ्यास में जीआरपी, आरपीएफ, हरिद्वार पुलिस, एटीएस और पुलिस के कमांडोज ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि इस वक्त हरिद्वार कुंभ मेले के लिए तैयार हो रहा है, अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मार्च और अप्रैल महीने में 48 दिन के लिए कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले की अधिसूचना फरवरी महीने के अंत में जारी की जाएगी, कुंभ मेले को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए इस वक्त प्रशासन पूरी तैयारियां कर रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)