हरिद्वार में 86 मेडिकल स्टोर पुलिस ने कराये बंद, अवैध तरीके से चल रहे थे और नशे की बिक्री के लिए कुख्यात हो गए थे
4 Jan. 2022. Haridwar. हरिद्वार जिले में अवैध तरीके से चल रहे हैं 86 मेडिकल स्टोर को पुलिस ने बंद करा दिया है, इनमें 45 मेडिकल स्टोर देहात क्षेत्र में हैं जबकि 41 मेडिकल स्टोर शहरी क्षेत्र में। दरअसल पुलिस के द्वारा जिले के 500 मेडिकल स्टोर पर एक साथ छापा मारा गया था, इस दौरान जांच में 86 मेडिकल स्टोर अवैध पाए गए थे।
जिले के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार नशे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान इन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया, सबसे ज्यादा मेडिकल स्टोर मंगलोर इलाके में मिले हैं, यहां 17 अवैध मेडिकल स्टोर को बंद किया क्या है, इसके बाद रानीपुर में 15 और भगवानपुर में 12 अवैध मेडिकल स्टोर बंद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन मेडिकल स्टोर से सबसे ज्यादा नशे की गोलियों और नशे के इंजेक्शन की बिक्री होती थी और यह सभी मेडिकल स्टोर अवैध तरीके से चलाए जा रहे थे।
जिले में इतनी बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर चल रहे थे, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई, नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जब जिले के 500 मेडिकल स्टोर में छापा मारा तो अवैध तरीके से चल रहे इन मेडिकल स्टोर्स का खुलासा हुआ।
पुलिस की कार्रवाई के बाद जिले के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है, इतनी बड़ी संख्या में अवैध दवाइयों की दुकान का होना भी हैरानी का विषय बना हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)