हरिद्वार पंचायत चुनाव में बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, कांग्रेस निराश, बसपा भी पीछे, निशंक बोले केन्द्र और राज्य सरकार के काम का असर Haridwar Panchayat Election 2022
30 September. 2022. Haridwar. हरिद्वार पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है, पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के पद के लिए चुनाव हुए हैं। इन चुनावों में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के जीते उम्मीदवारों से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या रही है। बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार जिले में पार्टी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक बताया है साथ ही उन्होंने हरिद्वार जिला पंचायत में बोर्ड बनाने और बीजेपी का अध्यक्ष होने का दावा किया है।
नतीजों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को जिला पंचायत सदस्य की कुल 44 सीटों में से 14 सीट मिली हैं, बसपा को 6 सीट, कांग्रेस को 5 सीट, आम आदमी पार्टी को एक सीट और राष्ट्रीय लोकजन पार्टी को 1 सीट मिली है, जबकि 17 सीटों पर निर्दलीय विजयी हुए हैं। पूर्व में भारतीय जनता पार्टी को यहां सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली थी, राज्य बनने के बाद पहली बार यहां बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, ऐसे में बीजेपी ने पूरी तरह से दावा किया है कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी पार्टी का होगा, हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बार के हरिद्वार पंचायत चुनाव के नतीजों को भारतीय जनता पार्टी के लिए ऐतिहासिक बताया।
सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि पूर्व में हरिद्वार जिले में कोई भी ब्लॉक प्रमुख उनकी पार्टी का नहीं था, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी कुछ ब्लॉक्स में अपने ब्लॉक प्रमुख बनाने की स्थिति में भी आ गई है। ग्राम प्रधान के नतीजे हों या क्षेत्र पंचायत सदस्य से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक के नतीजे, इस बार बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इसके लिए राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामों को कारण बताया है।
बुधवार सवेरे से शुरु हुई मतगणना अभी भी चल रही है अधिकतर सीटों पर नतीजे आ चुके हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)