Uttarakhand लॉकडाउन के बीच पैदा हुआ बच्चा, मां-बाप ने नाम रखा कोविड
उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच पैदा हुए एक बच्चे का नाम उसके मां-बाप ने कोविड रख दिया है। बच्चे के मां-बाप का मानना है कि यह नाम हमेशा लोगों को वायरस संक्रमण के खिलाफ एकजुट होकर लड़ी जा रही मानवता की इस जंग की याद दिलाता रहेगा। दरअसल लॉकडाउन के कड़े नियमों के बीच बच्चे की मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, उसके बाद मां-बाप ने उसका नाम कोविड रखकर कहीं ना कहीं इस बीमारी के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को मजबूत ही किया है।
यह मामला हरिद्वार जिले के लालढांग के गेंडीखाता का है, यहां विजेंद्र सिंह सैनी मोबाइल की दुकान चलाते हैं। 2 दिन पहले उनकी गर्भवती पत्नी राधा को प्रसव पीड़ा होने लगी, विजेंद्र अपनी पत्नी राधा को निकटवर्ती नजीमाबाद के अस्पताल ले गए, अस्पताल में राधा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, बच्चे के जन्म के बाद विजेंद्र सिंह सैनी और राधा ने अपने बच्चे का नाम कोविड रख दिया। बच्चे के मां-बाप का मानना है कि इस वक्त सरकारें, जनता सब मिलकर एक खतरनाक वायरस का सामना कर रहे हैं और लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर इस वायरस को हराने में लगे हैं। ऐसे में उन्हें लगा कि वह अपने बच्चे का नाम कोविड रखेंगे तो आने वाले समय में हर किसी को कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ी जा रही है जंग याद रहेगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)