Uttarakhand : यहां नवरात्र में मिलावट का कहर, 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती, कुछ की हालत गंभीर
3 April. 2022. Haridwar. हरिद्वार जिले के विभिन्न इलाकों में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं, कई लोगों को हरिद्वार के जिला अस्पताल और दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, बताया जा रहा है कि नवरात्रि के पहले दिन इन लोगों ने मिलावटी कुट्टू का आटा खा लिया था, जिसके बाद फूड पॉइजनिंग की शिकायत हो गई और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल हरिद्वार के कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर और भूपतवाला इलाके के लोग शनिवार को पहले नवरात्र के व्रत के बाद कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़ गए हैं, जिनका जिला अस्पताल और मेला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय का कहना है कि कारणों की जांच पड़ताल शुरू हो गई है, दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बीमार हुए लोगों का हाल जानने के लिए जिला चिकित्सालय का दौरा भी किया और अच्छे इलाज के निर्देश दिए।
इस घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है, कई जगहों पर प्रशासन की टीमों के द्वारा छापे भी मारे गए हैं। दरअसल उत्तर भारत में इस वक्त नवरात्रि का पर्व जोर शोर से मनाया जा रहा है, इस पर्व के दौरान भक्तगण दिनभर व्रत रखते हैं और शाम को किए जाने वाले भोजन में अधिकतर कुट्टू के आटे का इस्तेमाल किया जाता है। शनिवार रात को जिन इलाकों में लोगों की तबीयत खराब हुई है, बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने बाजार से मिलावटी कुट्टू का आटा खरीदा था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)