Uttarakhand कुख्यात ताऊ गैंग ने की थी गन पॉइंट पर बड़ी लूट, गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार
Haridwar -हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर 4 दिन के अन्दर हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती का खुलासा कर दिया। कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 8 लोग गिरफ्तार हुए हैं । डकैती का आधे से ज्यादा माल बरामद हो गया है। उड़ीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एंव गुजरात सहित कई राज्यों में लूट और डकैती के मामलों में ये गैंग वांछित था।
दरअसल दिनांक 08.07.2021 को जनपद हरिद्वार के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स, निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबन्द बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इस सम्बन्ध में थाना ज्वालापुर में वादी निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द निवासी- मयूर विहार आर्यनगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा मु0अ0सं0 370/2021 धारा 395 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
मौके की सीसीटीवी फुटेज में बदमाश लूट करते हुए साफ दिख रहे थे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गैंग के सदस्यों की ओर से दो करोड़ से भी ज्यादा का कैश और आभूषण बरामद हुआ है, इसे हरिद्वार की अब तक की सबसे बड़ी लूट बताया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)