Skip to Content

Haridwar Kumbh 2021 : कुम्भ मेले के लिए मोबाईल एटीएम की सुविधा शुरू, बिना कार्ड के भी नकदी निकाल सकेंगे

Haridwar Kumbh 2021 : कुम्भ मेले के लिए मोबाईल एटीएम की सुविधा शुरू, बिना कार्ड के भी नकदी निकाल सकेंगे

Closed
by January 18, 2021 News

हरिद्वार: मेला अधिकारी  दीपक रावत ने आज  आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) परिसर में मोबाइल ए0टी0एम0 वैन का रिबन काटकर शुभारंभ किया।मेलाधिकारी ने मोबाइल ए0टी0एम0 वैन के सम्बन्ध में कहा कि कुम्भ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। अगर श्रद्धालुओं को नकदी की आवश्यकता होती है, तो वे मोबाइल ए0टी0एम0 वैन से नकदी की निकासी आसानी से ऐसे जगहों से भी कर सकते हैं, जहां बैंक या ए0टी0एम0 स्थापित नहीं हैं। मेला क्षेत्र में इन्हें अच्छी लोकेशन में रखा जाएगा और रात्रि में भी सुरक्षा की व्यवस्था होगी। 

इस अवसर पर स्टेट बैंक के अधिकारियों ने मेलाधिकारी को योनो एप की प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया कि यह एप काफी सुरक्षित है, रूपये आहरण करने के लिये ए0टी0एम0 कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है, केवल मोबाइल फोन होना चाहिये।  

इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, स्टेट बैंक आफ इण्डिया के ए0जी0एम0, एन0के0 शर्मा, श्रीमती रूबि मिश्रा, मुख्य प्रबन्धक प्रदीप सिंह, प्रबन्धक, राहुल कुमार, संजय हाण्डा आदि उपस्थित थे। 

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media