हरिद्वार में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा महाकुंभ, कोविड को देखते हुए आने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें Haridwar Kumbh 2021
हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच किया जाएगा, उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आयोजित उत्तराखंड कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक में इन तारीखों को हरी झंडी दे दी गई है।
कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मिले की अवधि कम रखी गई है। वहीं मेले में टेंट कॉलोनी नहीं बनाई जा रही है, पिछले 2 स्नानों में यह देखा गया है कि अधिकतर श्रद्धालु स्नान करने के बाद वापस चले गए थे। कोविड-19 को देखते हुए इस बार महाकुंभ में विशेष सख्ती बरती जा रही है। मेले के दौरान रेलवे बोर्ड से कोई नई ट्रेन चलाने को नहीं कहा गया है वहीं मेले के दौरान बाहरी राज्यों की नयी बसों को हरिद्वार में आने में पाबंदी रखी जाएगी।
इसके अलावा जो भी श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ मेले में आना चाहते हैं, उनको 72 घंटे पहले का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट लाना होगा, इस प्रमाण पत्र को दिखाने के बाद ही वो हरिद्वार में प्रवेश कर पाएंगे। मेले में स्नान के दौरान भी श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना पड़ेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)