Haridwar Kumbh 2021 नागा साधु, अखाड़े, महाकुंभ का सुरूर, 9 तस्वीरों में देखिए
हरिद्वार में हालांकि आधिकारिक रूप से कुंभ की शुरुआत 1 अप्रैल से होने वाली है लेकिन हरिद्वार में कुंभ का कार्यक्रम अब शुरू हो गया है। विभिन्न अखाड़ा और उनके साधु-संत हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गए हैं। आइए आपको हरिद्वार महाकुंभ की 10 तस्वीरें दिखाते हैं….
आजकल कुंभ नगरी में अखाड़ों की पेशवाई का कार्यक्रम चल रहे हैं। पेशवाई का मतलब है कि अखाड़े कुंभ नगरी में अपना अखाड़ा जमाने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। पेशवाई के तहत विभिन्न अखाड़ों के साधु संत कुंभ नगरी में अपना एक तरह का जुलूस निकालते हैं, गंगा स्नान करते हैं और कुंभ की साधना शुरू कर देते हैं।
आपको हम आगे कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं, यह तस्वीरें अखाड़ों की पेशवाई के कार्यक्रम के हैं….
हिंदू धर्म न सिर्फ विशाल है बल्कि इसकी आत्मा भी बहुत विशाल है। ऊपरी तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नागा साधु, किन्नर साधु और विभिन्न अन्य किस्म के साथ हरिद्वार में अपनी साधना की धूनी रमाने के लिए पहुंच रहे हैं।
कुंभ मेला प्रशासन भी अखाड़ों की पेशवाई के दौरान उनका कुंभ नगरी हरिद्वार में स्वागत कर रहा है। कुल मिलाकर हरिद्वार में महाकुंभ का सुरूर अब छाने लगा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)