हरिद्वार : कांवड़ियों के लिए टैंकरों में भेजा जा रहा गंगाजल, कांवड़ यात्रा इस बार है स्थगित
हरिद्वार में जिला प्रशासन की ओर से दूसरे राज्यों के जिलों को गंगाजल भेजा जा रहा है। अब तक हरिद्वार से दिल्ली और हरियाणा के लिए गंगाजल के चार टैंकर रवाना हो चुके हैं। आज जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मेला नियंत्रण भवन से यमुनानगर जिले के लिए रवाना किए गए गंगाजल के टैंकर को हरी झंडी दिखाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ियों का हरिद्वार आना प्रतिबंधित है लेकिन श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को मध्य नजर रखते हुए हरिद्वार प्रशासन मांग के अनुसार गंगाजल नजदीकी राज्यों में टैंकरों में भरकर भेज रहे हैं जिसमें कि दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा शामिल है जहां के लिए हरिद्वार से टैंकर रवाना हो चुके हैं। सावन महीने में लोग शिव की पूजा करते हैं जिसके लिए लोग कावड़ यात्रा कर हरिद्वार से गंगाजल लेकर जाते हैं।इसी धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार से गंगा जल टैंकरों में भरकर भेजा जा रहा है। कुछ धार्मिक और सामाजिक संगठन भी गंगाजल भेजने में सहयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार कांवड़ मेला रद्द किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)