हरिद्वार : वैशाखी पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, ढाई साल बाद दिखी ऐसी भीड़
14 April. Haridwar. वैशाखी पर्व पर उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार की हरकी पैड़ी में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी और दान आदि किया। आपको बताते चलें कि बुधवार से ही इस पर्व को मनाने के लिए नगर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था और 14 अप्रैल तड़के हर की पैड़ी समेत कई घाटों पर स्नान को लेकर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
दरअसल कोरोना काल के करीब ढाई वर्ष बाद वैशाखी पर श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान के लिए उमड़ी है। सुबह चार बजे से ही हर हर गंगे जय मां गंगे के जयघोष के साथ स्नान का क्रम शुरू हो गया था। जो दिन चला। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया। हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड के अलावा अन्य गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की गंगा स्नान करने के लिए भीड़ उमड़ी। वहीं, गंगा स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)