हरिद्वार में प्रचंड शीत लहर के चलते 9 से 15 जनवरी तक जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया, जारी हुआ आदेश
9 Jan. 2023. Haridwar. जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि निदेशक, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्र संख्या-सी 4428 एवं भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के मौसम पूर्वानुमान के आधार पर जनपद हरिद्वार में जनपद के अधिकांश भागों में घने से बहुत घना कोहरा होने के कारण प्रचण्ड शीत लहर के दृष्टिगत छोटे-छोटे बच्चों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक जनहित में समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 9 से 15 जनवरी, 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है।
विनय शंकर पाण्डेय ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवकाश अवधि में समस्त ऑगनबाड़ी कार्यकर्तियाँ/मिनी कार्यकर्तियाँ अपने केन्द्रों पर उपस्थित रहकर नन्दा गौरा योजना के आवेदन पत्रों सहित अन्य विभागीय कार्यों का यथावत् सम्पादन करेंगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)