Uttarakhand गांव की गलियों में घूमने लगा मगरमच्छ, मची दहशत और पढ़िए फिर क्या हुआ
सोचिए अगर रात को गांव की गलियों में मगरमच्छ घूमने लगे तो लोगों में दहशत का आलम कैसा होगा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तराखंड के एक गांव में। यहां शुक्रवार देर रात गांव की एक सड़क में मगरमच्छ निकल आया, वह कभी लोगों के घरों के सामने जाता तो कभी दुकानों पर, यहां तक कि इलाके के पेट्रोल पंप में भी यह मगरमच्छ घूमता नजर आया, इसके बाद पूरे गांव में लोगों में दहशत मच गयी, लोगों ने गांव का एक रास्ता भी बंद कर दिया था ताकि मगरमच्छ गांव के और अंदर ना आ पाए, इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचित किया।
ये घटना हरिद्वार जिले के रुड़की में कलियर थाना क्षेत्र की है, यहां मुकरपुर-कलियर रोड पर रात को एक मगरमच्छ निकल आया। मगरमच्छ के निकलने से यहां गांव के लोगों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया, मगरमच्छ ने सड़क से जुड़े हुए गलियों में घुसना शुरू कर दिया, कभी मगरमच्छ दुकानों के सामने जा रहा था तो कभी घरों के सामने, लोगों में यहां दहशत मच गई, यहां तक कि मगरमच्छ एक पेट्रोल पंप पर भी चक्कर लगाने लगा, इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के आने तक लोगों की हालत खराब थी, रात के अंधेरे में लोगों ने मगरमच्छ का वीडियो बनाया, वीडियो इलाके में काफी वायरल हो रहा है, तभी वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया, इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)