यहां खेत की सिंचाई को लेकर चलीं गोलियां, 3 लोग घायल
25 April. 2023. Haridwar. खेत की सिंचाई के लिए पानी चलाने को लेकर दो पक्षो में कहासुनी हो गई देखते ही देखते लाठी डंडे और धारदार हथियारों के साथ गोलियां चलने लगी, इस झगड़े में तीन लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, वही सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची और मामले की जानकारी जुटाई।
पुलिस के मुताबिक़ मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के थितकी कवादपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दो किसानों के दो पक्ष खेत मे पानी देने को लेकर आपस मे भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष की ओर से फायरिंग तक कि गई, जिसमे तीन लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो लोगो की हालत को गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी जुटाई। शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया दो पक्षो में पहले कहासुनी हुई उसके बाद एक पक्ष की ओर फायरिंग की गई जिसमें तीन लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, पूरे घटना की जानकारी जुटाई जा रही है, जो दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)