हरिद्वार नगर निगम में बड़ा हंगामा, बीजेपी पार्षदों ने मेयर के पति पर आरोप लगाकर धरना किया, पुलिस भी पहुंची
13 Dec. 2022. Haridwar. मंगलवार को हरिद्वार नगर निगम की बैठक में बड़ा हंगामा देखने को मिला, भारी हंगामे के बाद हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई, हंगामे को देखकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। अब बैठक 24 दिसंबर को बताई गई है।
बोर्ड बैठक के शुरू होते ही भाजपा के पार्षदों की ओर से मेयर अनीता शर्मा के पति अशोक शर्मा के ऊपर आरोप लगाया कि वह नगर निगम की कार्यवाही में हस्तक्षेप करते हैं, भाजपा के पार्षद बोर्ड की बैठक में हंगामा कर रहे थे, साथ ही स्थिति साफ करने की मांग कर रहे थे कि नगर निगम की अध्यक्ष अनीता शर्मा हैं या उनके पति अशोक शर्मा। वहीं कांग्रेस के पार्षद अनीता शर्मा के समर्थन में खड़े हो गए।
मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि राजनीति के तहत ही आरोप लगाए जा रहे हैं, बोर्ड की बैठक में उनके पति का किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं है। मौके पर काफी हंगामा हो गया, भाजपा के पार्षद धरने पर बैठ गए। हंगामे के बीच मौके पर पुलिस को भी बुला लिया गया, बाद में नगर निगम बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई और अगली बैठक 24 दिसंबर को होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)