Uttarakhand महिला ने साधु को किया आपत्तिजनक वीडियो कॉल, संत पुलिस के पास, मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक महिला पर आरोप है कि उसने एक साधु को आपत्तिजनक कॉल किया। आपत्तिजनक कॉल करने के बाद महिला ने साधु को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया और साधु से पैसे की मांग की। साधु ने इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में की है, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए साधु की शिकायत की जांच कर रही है।
हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया है कि भूपतवाला निवासी एक साधु की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। साधु की ओर से एक महिला पर आरोप लगाए गए हैं कि पहले तो महिला ने उसके साथ फेसबुक पर दोस्ती की और उसके बाद महिला उसको अपनी परेशानी बताने के लिए एक वीडियो कॉल कर रही थी। वीडियो कॉल के दौरान महिला ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और साधु से पैसे की मांग भी की। बताया जा रहा है कि महिला ने साधु से 21,551 रुपये की मांग की। साधु ने इस बात की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है, साधु की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में महिला के साथ कोई पुरुष भी शामिल है। पुलिस की ओर से कुछ नंबर को ट्रेस भी किया गया है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में महिला के द्वारा पहले साधु को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई, साधु ने जब महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली तो उसके बाद महिला ने साधु को अपनी समस्या बताने की बात की, वीडियो कॉल के जरिए साधु को महिला समस्या बता रही थी तभी महिला के द्वारा आपत्तिजनक हरकत की गई। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार इस हरकत के बाद महिला की ओर से साधु से रुपयों की मांग की गई, साधु द्वारा मना करने पर महिला की ओर से साधु को फंसाने की बात भी कही गई। बताया जा रहा है कि महिला ने साधु के साथ बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली, इस मामले में अब पुलिस पूरी गहनता से जांच कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)