Skip to Content

हरिद्वार में घुस आया जंगली जानवर सांभर, सड़कों पर मचाया हुड़दंग, फिर क्या हुआ पढ़िए

हरिद्वार में घुस आया जंगली जानवर सांभर, सड़कों पर मचाया हुड़दंग, फिर क्या हुआ पढ़िए

Closed
by December 20, 2020 News

हरिद्वार का कुछ इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है, इसमें खासकर भेल क्षेत्र का इलाका है। इन इलाकों में राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर जंगली जानवर कई बार रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। उसके बाद यह जानवर इंसानों के लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं। कई बार हाथी, तेंदुआ और दूसरे जानवर यहां लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर चुके हैं। ऐसा ही एक वाक्या रविवार सवेरे हरिद्वार के भेल इलाके में हुआ। भेल इलाके की टेहरी स्थापित कॉलोनी में जंगली जानवर सांभर घुस आया। सांभर कॉलोनी की सड़कों पर इधर से उधर हुड़दंग मचाने लगा। लोगों को देखकर सांभर इधर से उधर भागने लगा, इससे पूरी कॉलोनी और सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोग सांभर की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे तो कई लोग कॉलोनी में सांभर के हुड़दंग की वजह से कुछ तोड़फोड़ होने के कारण परेशान थे।

स्थानीय लोगों का कहना था कि इस इलाके में जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है और वन विभाग रिहायशी इलाके में जंगली जानवरों का आना बंद नहीं कर पा रहा है। आपको बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाकों में जानवर ना आए इसके लिए वन विभाग की ओर से दीवार भी लगाई गई है। लेकिन कई जगहों पर स्थानीय लोगों ने दीवार को नुकसान पहुंचाया है इस कारण भी जानवर इस इलाके में आ रहे हैं। पूर्व में इस इलाके में हाथी भी आए थे जिसने एक दो लोगों की जान भी ले ली थी। आज सवेरे भी सांभर ने इस इलाके में जमकर उत्पात मचाया। सांभर कॉलोनी की सड़कों पर दौड़ता रहा और कभी सड़कों से दौड़ कर दूसरी जगह पर चला जा रहा था, इस कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, थोड़ी देर के बाद सांभर वापस टाइगर रिजर्व चला गया। इसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली।

स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस इलाके में जंगली जानवरों का आना लगे रहता है। कई बार जंगली जानवर लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए जल्दी ही वो इस सिलसिले में वन विभाग से बात करेंगे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media