Skip to Content

हल्द्वानी के नीरज की मौत का हुआ खुलासा, उधम सिंह नगर में मिली थी लाश, हत्यारा गिरफ्तार

हल्द्वानी के नीरज की मौत का हुआ खुलासा, उधम सिंह नगर में मिली थी लाश, हत्यारा गिरफ्तार

Closed
by November 2, 2024 News

2 November. 2024. Udham Singh Nagar. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर उसके पास से मृतक का मोबाइल फोन और पर्स बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनाँक 31.10.2024 को ग्राम प्रधान नारायपुर कोठा ने पुलिस को सूचना दी कि गंगापुर रोड पर खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर थाना किच्छा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का गघनता से निरीक्षण किया। खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। उसके सिर पर चोट के निशान थे तथा घटनास्थल के पास एक शीशम की लकड़ी पड़ी थी, जिस पर खून लगा हुआ था। व्यक्ति का शव लगभग 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। प्रथम दृष्टया व्यक्ति को सिर पर चोट मार कर उसकी हत्या करना प्रतीत हो रहा था।

मृतक व्यक्ति ने एक सफेद रंग की टी शर्ट पहनी हुयी थी जिस पर बजाज कंपनी का लोगो बना था। जिस पर बजाज कम्पनी सिडकुल, रुद्रपुर के एचआर से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया यह हमारी कंपनी का कर्मचारी लग रहा है तथा हमारी कंपनी में एक कर्मचारी दिनाँक 28.10.2024 से कम्पनी में ड्यूटी में नहीं आया है। इस पर आस-पास के थानों में मालूमात की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना रुद्रपुर में नीरज पंत पुत्र बसन्त वल्लभ पन्त निवासी मानपुर पश्चिम, देवलचौड़ रामपुर रोड, हल्द्वानी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। इस पर गुमशुदा के परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने मौके पर आकर शव की शिनाख्त नीरज पंत के रूप में की।

एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करना प्रतीत हो रहा था व हत्या किये जाने का कारण भी स्पष्ट नही था। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर कोतवाली किच्छा में धारा 103(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उनके द्वारा घटना के अनावरण हेतु एसपी मनोज कत्याल तथा सीओ निहारिका तोमर के पर्यवेक्षण में थाना किच्छा पुलिस व एसओजी रुद्रपुर की टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा जाँच के दौरान मृतक के दोस्तों व उसकी कंपनी के दोस्तों से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि दिनाँक 28.10.2024 की रात को मृतक व उसके दोस्तो ने साथ में बैठ कर काफी शराब पी थी व उसके बाद वह उसे रुद्रपुर बस स्टेशन के पास छोड़ कर चले गये थे। इस पर पुलिस टीम द्वारा बस स्टेशन रुद्रपुर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो नीरज पंत बस स्टेशन रुद्रपुर से एक ई-रिक्शा में बैठ कर श्याम तिराहे के पास पहुँचा, उक्त स्थान से एक महिला भी उस ई-रिक्शा में बैठती हुयी दिखाई दी और उनका एक ऑटो रिक्शा वाला भी पीछा करता सीसीटीवी में दिखाई दिया।

उसके बाद पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी में दिखाई दे रहे ई-रिक्शा चालक व महिला व उनका पीछा कर रहे ऑटो चालक के संबंध में मालूमात किया गया तो ज्ञात हुआ कि महिला श्याम तिराहे के पास फल का ठेला लगाती है तथा ई-रिक्शा चालक पैर से विकलांग है व रात्रि में ई-रिक्शा चलाता है व ऑटो रिक्शा चालक पहाड़गंज, रुद्रपुर में रहता है और वह भी रात्रि में ऑटो रिक्शा चलाता है। पूछताछ करने पर महिला व ई-रिक्शा चालक ने बताया कि नीरज पंत काफी शराब के नशे में था। पीछा करने वाले ऑटो रिक्शा चालक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने उसे अंतिम बार खेड़ा के रहने वाले चंदन के ऑटो में बैठ कर किच्छा की ओर जाते हुये देखा है।

पुलिस टीम द्वारा चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी खेड़ा, रुद्रपुर के बारे में मालूमात कि गयी तो वह पहले देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है और काफी शातिर किस्म का व्यक्ति है। पुलिस टीम द्वारा चंदन उपरोक्त को काफी तलाश के उपरांत मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान के पास रुद्रपुर से पकड़ कर उससे गहनता से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि नीरज पंत उस दिन काफी शराब के नशे में था। उसने सोचा कि इसके पास अच्छे रुपये होंगे और वह उससे रूपये लूट लूंगा। तब उसने नीरज को अपने ऑटो में बॅठाया और रुद्रपुर बस स्टेशन से किच्छा की ओर ले आया और गंगापुर, रुद्रपुर रोड पर सुनसान जगह की ओर ले गया तो नीरज पंत उससे कहने लगा कि तू मुझे जंगल की तरफ क्यों ले कर जा रहा है और ऑटो वापस ले जाने की जिद करने लगा। इस पर उनका झगड़ा हुआ और उसने गंगापुर रोड पर सुनसान जगह देख कर खेत में ऑटो में रखे डंडे से उसके सिर पर मार कर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाईल फोन, नगदी व पर्स अपने पास रख लिया। जब वहं वापस रुद्रपुर की ओर आ रहा था तो रास्ते में उसका ऑटो भी पलट गया। जिसमें उसे चोट भी लग गयी थी।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक किच्छा धीरेन्द्र कुमार, एसएसआई उमेश कुमार, भूपेंद्र रंसवाल, राजेन्द्र प्रसाद, दीवान सिंह, मनोज सिंह, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र पंत, कां. देवराज सिंह, किशोर कुमार, विजय कुमार, उमेश सिंह तथा एसओजी प्रभारी रुद्रपुर निरीक्षक संजय पाठक, एसआई सुरेंद्र रिंगवाल, कां. राजेंद्र कश्यप, बलवंत मनराल, नीरज भोज, ललित कुमार व पंकज बिनवाल शामिल थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media