हल्द्वानी के इन इलाकों में दो दिन पानी नहीं आएगा, पहले से कर लें इंतजाम
16 June. 2023. Haldwani. जल संस्थान की ओर से बताया गया है कि हल्द्वानी के कई इलाकों में 2 दिन पानी नहीं आएगा, इसलिए पहले से आप अपने घरों में पानी का इंतजाम कर लीजिए। दरअसल इन 2 दिनों में जल संस्थान की पाइप लाइन में कुछ महत्वपूर्ण मेंटेनेंस का काम होना है।
जल संस्थान की ओर से बताया गया है कि आप अगर शीशमहल, डिग्री कालेज, नबावी रोड, बद्रीपुरा, मल्ला गोरखपुर, बाजार क्षेत्र, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड, राजपुरा, रेलवे बाजार आदि समीपवर्ती क्षेत्रों में रहते हैं, तो आपको 2 दिन पानी के लिए काफी परेशानी हो सकती है, दरअसल दो दिनों तक इन इलाकों में पानी नहीं आ पाएगा, इसी को देखते हुए लोगों से पहले से इंतजाम करने को कहा गया है।
जल संस्थान की ओर से बताया गया है कि नैनीताल रोड में वॉकवे मॉल के पास देवखड़ी नाले की सफाई होनी है, इसी को देखते हुए जल संस्थान की मुख्य डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को यहां से शिफ्ट किया जाना है, जिसका काम 16 जून की सवेरे से 18 तारीख की देर शाम तक किया जाएगा, ऐसे में हल्द्वानी के उपरोक्त इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।
जल संस्थान ने कहा है कि 18 जून की शाम को पानी की सप्लाई शुरू करने की पूरी कोशिश की जाएगी, ऐसे में जनता से सहयोग करने की अपील की गई है, हालांकि जल संस्थान प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी सप्लाई करने का प्लान भी बना रहा है। लेकिन इस प्लान को लेकर अभी कुछ भी सुनिश्चित नहीं है ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वह अपने लिए 2 दिन का पानी स्टोर कर लें और जल संस्थान का सहयोग करें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)