हल्द्वानी पहुंची पीएम मोदी द्वारा प्रज्वलित विजय ज्योति मशाल, 1971 भारत-पाक युद्ध विजय की 50वीं वर्षगांठ
हल्द्वानी : 1971 भारत-पाक युद्ध विजय की 50वी वर्षगांठ पर निकाली गई विजय ज्योति मशाल बुधवार को नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक लाई गई। जहां पर वाॅर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किये।
कुमाऊं कमिश्नर अरविन्द सिंह हयांकी ने शहीद स्मारक में शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंली दी साथ ही अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपागी उपजिलाधिकारी विवेक राय, आर्मी आफिसरों ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धाजंली दी। जय हिन्द के नारे व देशभक्ति गीतों से शहीद स्मारक गूंंज उठा।
भारत-पाक की विजय की 50वी वर्षगाठ पर निकाली गई विजय ज्योति मशाल का जलूस काठगोदाम तक निकाला गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि स्वर्णिम विजय मशाल 31 दिसम्बर को रामनगर व कालाढुंंगी क्षेत्रों में जायेगी तथा 01जनवरी को लालकुआंं व हल्द्वानी में जायेगी व 02, व 03 जनवरी को आर्मी कैन्ट में वाॅर सेमिनार होगा तथा 04 जनवरी को स्वर्णिम मशाल हल्द्वानी से पिथौरागढ के लिए रवाना होगी।
कार्यक्रम में सेना के अधिकारी व जवान मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)