हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Haldwani, 12 Nov. 2021 : हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में पुलिस और छात्रों के बीच में झड़प हो गई, छात्रों के हुड़दंग को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। दरअसल एमबीपीजी कॉलेज में सभी को एडमिशन देने की मांग कर रहे छात्र नेता पिछले कुछ समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी धरना प्रदर्शन के बीच शुक्रवार को एक छात्र हाथ में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आत्मदाह करने के इरादे से कॉलेज की छत पर चढ़ गया।
पुलिस ने किसी तरह से छात्र को वहां से उतारा, इसके बाद कॉलेज में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से यहां छात्र नेता लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, छात्रों का कॉलेज प्रशासन पर आरोप है कि कॉलेज प्रशासन सभी छात्रों को एडमिशन नहीं दे रहा। इसी मांग को लेकर यहां पर छात्र नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को छात्रों के आंदोलन में हंगामा होने लगा, इसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच में झड़प हुई है। झड़प के कारण काफी देर तक नैनीताल हल्द्वानी रोड का ट्रैफिक भी बाधित रहा।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)