गौला नदी में अब खनन कार्य बंद हो जाएगा, 10 सालों के लिए मिली स्वीकृति खत्म, सरकार ने 31 मई तक स्वीकृति बढ़ाने की मांग की
22 Jan. 2023. Haldwani. गौला नदी में खनन की 10 साल की मिली स्वीकृति आज 22 जनवरी 2023 को शाम 5:00 बजे खत्म हो जाएगी, इस स्वीकृति के खत्म होने के बाद गौला नदी में खनन कार्य पूरी तरह से बंद हो जाएगा। खनन कार्य बंद होने से कई लोगों के प्रभावित होने के कारण सरकार की ओर से अस्थाई रूप से इस खनन सीजन में 31 मई तक स्वीकृति को बढ़ाने की मांग की गई है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गौला नदी में राज्य का सबसे ज्यादा खनन कार्य होता है, इस खनन कार्य से राज्य सरकार को 200 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है, केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय की ओर से 10 सालों के लिए इस नदी पर खनन कार्य की स्वीकृति मिली हुई थी जो आज 22 जनवरी 2023 को शाम 5:00 बजे खत्म हो जाएगी। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि राज्य सरकार के स्तर से केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय की फिर से स्वीकृति के लिए बातचीत की जा रही है और इस खनन सत्र में अस्थाई रूप से 31 मई तक स्वीकृति की मांग की गई है।
यहां बड़े स्तर पर खनन कार्य होता है और करीब 9,000 वाहन खनन कार्य से जुड़े हुए हैं, वहीं खनन से जुड़े कार्यों में एक लाख के करीब लोग भी काम कर रहे हैं।
हालांकि इस बार खनन सीजन में यहां खास खनन नहीं हो पाया है क्योंकि खनन व्यापारी धरना प्रदर्शन में जुटे हुए थे और राज्य सरकार से एक राज्य एक रॉयल्टी की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार की ओर से पूरा भी कर दिया गया है। वहीं 10 सालों के लिए खनन के लिए मिली स्वीकृति के खत्म हो जाने से गौला नदी में खनन के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)