हल्द्वानी में चलती कार में गैंगरेप के मामले में नया मोड़, पुलिस जांच में आरोप बेबुनियाद निकले
5 Feb. 2024. Haldwani. हल्द्वानी शहर में बीते रोज एक संवेदनशील मामला सामने आया जिसमे कोतवाली में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। चलती कार में चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की खबर फैलते ही लोग भौचक रह गए और पूरे शहर में सनसनी फैल गई । इस संवेदनशील मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी नैनीताल ने तुरंत जांच टीमों का गठन कर इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी ।
आज इस मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया युवती द्वारा दर्ज कराया गया दुष्कर्म का मुकदमा पुलिस की जांच के बाद बेबुनियाद पाया गया है। उन्होंने गठित पुलिस की जांच टीम ने सीसीटीवी सर्विलांस और मेडिकल रिपोर्ट के अलावा बयानों के बाद जो तथ्य सामने आये उनमे दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।जिसमे आगे पुलिस की विवेचना चल रही है इस मामले में चार अभियुक्त के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसएसपी के द्वारा बताया गया कि पीड़िता की ओर से बयान दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि छेड़छाड़ के कारण वह काफी डर गई थी, इसलिए उसने गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता के बयान के बाद अब इस मुकदमे को छेड़छाड़ का मुकदमा बना दिया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)