Haldwani घर से लगातार चोरी होने पर लगाया कैमरा, रिकॉर्डिंग देखने पर माथा ठनक गया
30 July. 2023. Haldwani. उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसके बाद हर कोई हैरान है। दरअसल यहां एक घर से लगातार चोरी हो रही थी और पिछले 3 साल से घर से करीब 10 लाख रुपए चोरी हो गए, इससे परेशान होकर मकान मालिक ने घर में कैमरा लगाया।
पुलिस को दी गई तहरीर में राहुल सिंह निवासी कृष्ण कुंज हल्द्वानी उम्र 51 वर्ष द्वारा बताया गया है कि वो और उनकी पत्नी कृष्णा हास्पिटल ठण्डी सड़क में चिकित्सक है और मकान कृष्णा कुंज नैनीताल रोड में स्थित है। वर्ष 2019 में उन्होंने अपने घर पर काम करने हेतु मधु पत्नी हुकुम सिंह निवासी कुमाऊं कालोनी दमुवाढुंगा काठगोदाम को रखा था ओर वर्तमान समय में 4500/- रू0 मासिक वेतन उसको दिया जा रहा था।
तहरीर में बताया गया है कि वर्ष -2022 से उनके घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया पर दिनांक 22.07.2023 को उनके द्वारा 10 लाख अपनी अलमारी में रखे थे। दिनांक 25.07.2023 को अलमारी में रखा कैश चैक किया तो उसमें 4,70,000/- रु0 कम मिले। उनको नौकरानी पर शक होने पर नौकरानी के काम करने के समय अलमारी में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया और जो नोट अलमीरा में रखे थे उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली।
उसके बाद जब अलमारी से करीब ₹4700 कम पाए गए तो उनके द्वारा रिकॉर्डिंग चेक की गई, रिकॉर्डिंग में नौकरानी अलमारी से पैसे निकाल रही थी, इस तहरीर के आधार पर नौकरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और नौकरानी के घर से और उसके खाते से चोरी किए हुए रुपए भी बरामद कर लिये, नौकरानी द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है। नौकरानी के द्वारा बताया गया कि उसने पिछले 3 सालों में करीब 11 लाख रुपए इस घर से चोरी किए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)