हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर की वार्निंग, कलसिया पुल मंगलवार 3 बजे तक चालू करें, पहाड़ को जोड़ता है ये पुल
हल्द्वानी 11 अप्रैल, 2022- आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत ने सोमवार को काठगोदाम में निर्माणाधीन कलसिया पुल में कार्यदायी संस्था एनएच द्वारा की जा रही कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने लोनिवि के एई एमबी थापा को निर्देश दिये कि मंगलवार को अपराह्न 3 बजे तक पुल हरहाल में चालू कर दिया जाए साथ ही पुल में 24 घंटे कार्य किया जाए। इसके लिए उन्होनेे मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिह को निर्देश दिये कि सोमवार की रात्रि 12 बजे कलसिया पुल का स्वयं निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।
उन्होने एई को निर्देशित किया कि कार्य समय से पूर्ण हो सके इसके लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाये जाएं। निरीक्षण दौरान सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, एई लोनिवि एमबी थापा,पूर्व बीडीसी सदस्य महेश भण्डारी उपस्थित थे।
आपको बता दें कि हल्द्वानी होते हुए पहाड़ जाने वालों के लिए कलसिया पुल काफी महत्वपूर्ण है, इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद पहाड़ जाने के लिए लोगों को लंबे रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। हालांकि कुमाऊं आयुक्त के निरीक्षण के बाद अब माना जा रहा है कि जल्द ही कलसिया पुल से यातायात सुचारू हो जाएगा और हल्द्वानी होते हुए पहाड़ की ओर जाने वाले लोगों को लंबे रूट नहीं लेने पड़ेंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)