Uttarakhand हल्द्वानी से अपहरण की गई लड़की को पुलिस ने खोज निकाला, जीजा-साला गिरफ्तार
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के लाल कुआं से शनिवार देर शाम अपहरण की गई 19 साल की किशोरी को पुलिस ने बरामद कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया, दोनों रिश्ते के जीजा-साले हैं ।बताया जा रहा है कि दोनों लड़की को अगवा कर काठगोदाम ले गए थे, दोनों लड़की के जानने वाले बताए जा रहे हैं।
अपहरण के आरोप में पुलिस ने सोनू और कफील अहमद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़की को अगवा कर काठगोदाम ले गए थे, सोनू और कफील अहमद आपस में जीजा-साले हैं। पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी की, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस सोनू और कपिल तक पहुंची। बताया जा रहा है कि इस मामले में परिवार वालों की भी मिलीभगत हो सकती है। पुलिस अभी सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।
इससे पहले वार्ड नंबर 4 निवासी आबिद अली उर्फ कल्लू की 19 साल की बेटी इफरा अपनी सहेलियों और परिजनों के साथ शनिवार देर शाम को सड़क पर टहल रही थी, तभी टांडा जंगल की ओर से आई एक कार इनके बगल में रुकी। कार सवार बदमाशों ने दो लड़कियों को कार में खींचना चाहा, शोर-शराबे को देखकर कार सवार बदमाश 19 साल की इफरा को कार में डालकर हल्द्वानी की ओर भाग गए। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया, लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, कोतवाली में कई सारी महिलाएं भी पहुंच गई और प्रदर्शन करने लगी। इन सब का आरोप था कि मामला कोतवाली के बगल का है लेकिन पुलिस के कर्मचारियों ने अपहरणकर्ताओं का पीछा नहीं किया। विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां में फटकारनी पड़ी, हंगामा बढ़ता देख देर रात पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। युवती के साथ मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ और इलाके की सीसीटीवी फुटेज देखी गई, इसके बाद पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)