Uttarakhand दुल्हन नहीं उठाने दे रही घूंघट, परेशान दूल्हा पुलिस के पास पहुंचा, पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक अजीबोगरीब मामला पुलिस के सामने आ गया है, यहां एक दुल्हन नई नई शादी के बाद पुलिस के पास पहुंची और दूल्हे ने पुलिस को शिकायत की है कि उसकी दुल्हन शादी के बाद से ही उसको घूंघट नहीं उठाने दे रही है। यही नहीं दूल्हे ने बताया कि दुल्हन कहीं और शादी करना चाहती है और वो उसको और उसके परिवार को गच्चा देकर शादी के बाद पहले ही दिन घर छोड़कर कहीं चली गई है।
पीड़ित युवक हल्द्वानी के गौलापार का रहने वाला है उसकी उम्र 20 साल है और वह घर के ही पास में पंचर बनाने की दुकान चलाता है। मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को युवक का निकाह इंदिरा नगर की रहने वाली एक 21 साल की युवती से हुआ। ससुराल आने पर शादी के बाद पहले दिन जब दूल्हे ने दुल्हन का घूंघट उठाना चाहा तो दुल्हन ने मना कर दिया। बताया जा रहा है कि दुल्हन ने इसके बदले भारी मेहर की मांग रखी थी, इसके बाद पहले दिन घर में तनाव बना रहा। दूसरे दिन दुल्हन दवा खरीदने के बहाने ससुराल की महिलाओं के साथ बाजार गई। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि बाजार से दुल्हन किसी को बिना कुछ बताए अपने मायके चली गई। इस संबंध में दूल्हे की मां की ओर से वनभूलपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूल्हे की मां ने कहा है कि दुल्हन कहीं और शादी करना चाहती थी और शादी से पहले उसने यह बात बताई भी नहीं और अब वो अपने ससुराल को छोड़कर अपने मायके चली गई है। पुलिस की ओर से इस संबंध में दुल्हन पक्ष को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इस अजीबोगरीब मामले के सामने आने के बाद पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। पुलिस की ओर से दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है, दूल्हे के परिवार की ओर से बताया गया है कि इस घटना के बाद दूल्हा काफी तनाव में रहने लगा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)