हल्द्वानी : 6 निजी अस्पतालों को सरकार ने लिया कब्जे में, लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी में जिला प्रशासन ने शहर के छह प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों को आपदा प्रबंधन कानून के तहत तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित कर लिया है, दरअसल सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय को पूर्ण रूप से कोविड-19 अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है, ऐसे में यहां आने वाले दूसरे मरीजों के इलाज के लिए शहर के छह प्रतिष्ठित अस्पतालों का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण किया है। नैनीताल के जिला अधिकारी सविन बंसल के अनुसार इन अस्पतालों में राजकीय चिकित्सालयों से रेफर होकर आने वाले मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम नैनीताल ने बताया कि हल्द्वानी के बृजलाल हास्पिटल, कृष्णा हास्पिटल,नीलकण्ठ हास्पिटल, विवेकानन्द हास्पिटल, सांई हास्पिटल तथा सेन्ट्रल हास्पिटल को अधिगृहित कर लिया गया है। उन्होने कहा है कि समस्त चिकित्सालयों मे चिकित्सक एवं सहवर्ती स्टाफ सुचारू रूप से सामान्य दिवसों में चिकित्सालय संचालन की भांति तैनात रहकर कार्य करेंगे। चिकित्सालय में परीक्षण,उपचार से सम्बन्धित समस्त उपकरण,लैब, एक्सरे, एमआरआई, वेन्टीलेटर व अन्य सुविधायें सुचारू रूप से संचालित रखेंगे। चिकित्सालय में रोस्टर के अनुसार दिन व रात्रि में चिकित्सकीय स्टाफ की तैनाती भी की जायेगी। लापरवाही बरतनेे पर सम्बन्धित प्रबंधक, चिकित्सक, चिकित्सकीय स्टाफ के विरूद्व डिजास्टर मेैनेजमैंट एक्ट-2005, एपिडैमिक डिजीज एक्ट-1897 की सुसंगत धाराओं मे दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)