Uttrakhand : यहां रात को अस्पताल में घुस गया कोबरा, मचा हड़कंप, फिर क्या हुआ पढ़ें
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के स्वामी राम कैंसर अस्पताल में बुधवार देर रात को कोबरा सांप घुस गया, कोबरा सांप के घुस जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने कोबरा को घुसते हुए देखा और उसके बाद पूरे अस्पताल में भय का माहौल पैदा हो गया। दरअसल आजकल बरसात का मौसम है और इस मौसम में खतरनाक सांपों के निकलने का खतरा बना रहता है। हल्द्वानी में ही कई आवासीय इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं लेकिन अस्पताल के अंदर देर रात को कोबरा सांप के निकलने से वहां कोहराम मच गया। डॉक्टर और मरीजों के साथ साथ अस्पताल स्टाफ के लोगों में भी भय व्याप्त हो गया।
इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने देर रात वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया रात को ही विभाग की सांप पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंची और उसने अस्पताल के अंदर कोबरा सांप की खोज शुरू कर दी, कुछ देर में सांप टीम को दिखाई दिया, रेस्क्यू टीम ने कोबरा सांप को पकड़ लिया। सांप को बाद में गौलापार के जंगलों में छोड़ दिया गया, इसके बाद मरीजों डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ में दहशत खत्म हुई। तराई के इलाकों में बरसात का मौसम होने के कारण खतरनाक सांपों के बाहर निकलने की काफी घटनाएं सामने आती हैं, इसी को देखते हुए वन विभाग की ओर से यहां कई टीमें लगाई गई हैं। सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर जाकर खतरनाक से खतरनाक सांपों को पकड़ लेती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)