Uttarakhand, यहां फसल काटने के बीच खेत में मिले गुलदार के शावक, लोगों में डर और कौतूहल का माहौल
15 April. 2023. Rudrapur. उधम सिंह नगर जिले में उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक किसान अपने खेत में फसल काटने के लिए गया तो वहां उसे गुलदार के दो शावक मिले। शहरी क्षेत्र में इस तरह खूंखार जानवरों की घुसपैठ से लोग दहशत में है तो वहीं शावक मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और इन्हें देखने वालों का तांता लग गया।
घटना उधमसिंह नगर के एक गांव की है, यहां खेत में गुलदार के दो शावकों के मिलने से हड़कंप मच गया, देखने वालों की भीड़ जुट गई, वहीं खेत के मालिक के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, हालांकि नर या मादा गुलदार यहां नजर नहीं आए।
उधम सिंह नगर के ठोठूपुरा गांव में गेहूं के खेत में गुलदार के दो नवजात शावक मिले हैं, गुलदार के शावक आबादी वाले इलाके में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया! आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी! गुलदार के शावकों को देखने के लिए लोग मौके पर पहुंच रहे हैं!
दरअसल केलाखेड़ा के ठोठूपुरा गांव में गुरमीत सिंह नाम के किसान का खेत है, गुरमीत अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे, इसी दौरान गुरमीत को खेत में गुलदार के दो शावक नजर आए। गुरमीत के खेत में गुलदार के शावक मिलने की सूचना ठूठूपुरा गांव में आग की तरह फैल गई, इसके बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग खेत में इकट्ठा हो गए, गांव के लोगों ने खेत में गुलदार के शावक होने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। बाद में वन विभाग के लोग आकर इन शावकों को अपने साथ ले गए।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)