Uttarakhand सेंट जोसेफ एकेडमी से सरकार भूमि वापस नहीं लेगी, लीज नवीनीकरण के आदेश
25 September. 2024. Dehradun. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सेंट जोसेफ एकेडमी, देहरादून के भूमि एवं पार्किंग प्रकरण पर सचिव आवास, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा एमडीडीए के साथ सचिवालय में बैठक की|
बैठक में निर्णय लिया गया है कि सेंट जोसेफ एकेडमी से भूमि वापस नहीं ली जाएगी| इसके साथ ही मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि सेंट जोसेफ अकादमी द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था विद्यालय परिसर के भीतर ही की जाएगी ताकि मुख्य सड़क पर आमजन को ट्रैफिक की समस्या का सामना ना करना पड़े|
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने आवास विभाग को सेंट जोसेफ एकेडमी के लीज नवीनीकरण ( Renewal ) पर नियमानुसार कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं|
आपको बता दें कि 18 सितम्बर को आवास सचिव ने स्कूल की नजूल भूमि वापस लेने के आदेश किये थे। इस मुद्दे पर बनाई गई कमेटी ने मंगलवार को स्कूल की जमीन की पैमाइश भी की।
पूर्व के आदेश में सचिवालय के विस्तारीकरण व यातायात दबाव से पार्किंग की समस्या हल करने की बात कही गयी थी। लेकिन बुधवार को आदेश पलटने के बाद स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।
On the instructions of Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami, Chief Secretary Smt. Radha Raturi held a meeting with Secretary Housing, District Magistrate and Senior Superintendent of Police Dehradun and MDDA in the Secretariat on the land and parking issue of St. Joseph Academy, Dehradun. It has been decided in the meeting that the land will not be taken back from St. Joseph Academy. Along with this, Chief Secretary Smt. Radha Raturi has directed that St. Joseph Academy will make parking arrangements for the vehicles of students and parents within the school premises itself, so that the general public does not have to face traffic problems on the main road.
Chief Secretary Smt. Radha Raturi has also directed the Housing Department to take action as per rules on the lease renewal of St. Joseph Academy.
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)