उत्तराखंड सरकारी नौकरी : 1,000 पदों पर अप्रैल से होने वाली है भर्ती, अभी से तैयारी कर लीजिए
देहरादून। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आने वाला है। अगले कुछ दिनों में यानि अप्रैल माह में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग समूह ग के 1000 से अधिक पदों में विज्ञप्ति जारी करने वाला है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अगले कुछ दिनों में समूह ग के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की तैयारी में है। इन पदों के लिए योग्यता स्नातक और 12वीं पास रखी गई है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों से भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगे थे। आयोग को विभागों से प्रस्ताव मिल गए हैं और आयोग ने इन पदों पर भर्ती की तैयारी भी पूरी कर ली है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि अप्रैल में पटवारी/लेखपाल के 450, प्रयोगशाला सहायक के 220 और मानचित्रकार के 400 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
पदों का विवरण
पटवारी/लेखपाल 450
प्रयोगशाला सहायक 220
मानचित्रकार 400
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)