Uttarakhand Govt. Jobs : 157 पदों पर निकली सीधी भर्ती, 25 नवंबर तक करें आवेदन
देहरादून : उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुदेशक विद्युत के रिक्त 04 पदों तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स के 08 रिक्त पदों एवं कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 08 रिक्त पदों, जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुदेशक डीजल मैकेनिक के रिक्त 02 पदों, अनुदेशक मोटर मैकेनिक के रिक्त 02 पदों, अनुदेशक वैल्डर के रिक्त 02 पदों एवं अनुदेशक फिटर के रिक्त 05 पदों तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कर्मशाला अनुदेशक (फिटिंग / प्लम्बिंग-13/ कारपेण्ट्री एवं पैटर्न मेकिंग-14, मशीन शॉप-20 / वेल्डिंग-10 / शीट मैटल / पेंटिंग- 14 / लोहकला-12 / फाउण्ड्री मोल्डिंग-12/ फिटिंग / शीट मैटल-10/ मैकेनिकल ऑटो-04) के रिक्त 109 पदों, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के अन्तर्गत लाइनमैन के रिक्त 01 पद, लघु सिंचाई विभाग के अन्तर्गत सहायक बोरिंग टैक्नीशियन के रिक्त 13 पदों तथा उरेडा के अन्तर्गत तकनीकी सहायक के रिक्त 03 पदों अर्थात कुल 157 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर 12 अक्टूबर 2021 से 25 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग द्वारा OTR (One Time Registration) को अनिवार्य कर दिया गया है, इसके लिए आप आयोग की ईमेल chayanayog@gmail.com पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस विज्ञापन को पढ़ने तथा पूरी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर विजिट करें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)