Uttarakhand कक्षा 1 से 5 के स्कूलों को खोलने की तारीख तय, आएगी गाइडलाइन
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद पड़े प्राइमरी स्कूलों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राथमिक विद्यालयों को खोलने पर चर्चा की, जिसके बाद शिक्षा सचिव राधिका झा को 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं।
आपको बता दें कि, प्रदेश में कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज भी पहले ही खुल चुके हैं। कोरोना संक्रमण दर में कमी आने के बाद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में छोटे बच्चों के स्कूल भी खुल चुके हैं। इस बीच उत्तराखंड सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में थी।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इससे पहले साफ किया था कि बच्चों का जीवन सर्वोपरि है। स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश और मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद ही बच्चों के स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। इसी कड़ी में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों को खोलने पर चर्चा की, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी सैद्धांतिक सहमति स्कूलों को खोलने को लेकर दी। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को 21 सितंबर से प्रदेश में पांचवी तक के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूल और प्राइवेट स्कूल खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। जिसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग अब गाइडलाइन जारी करेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)