खुशखबरी : देहरादून और दिल्ली के बीच चालू हो गई ये सुरंग, यात्रियों को हो रहा रोमांच का अनुभव
20 Nov. 2023. Dehradun. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) निर्माण कार्य में लगातार प्रगति हो रही है, इसी के तहत देहरादून के नजदीक एक्सप्रेसवे में सुरंग बनाई जा रही थी, अब इस सुरंग में एक तरफ का ट्रैफिक चालू कर दिया गया है। इस सुरंग से गुजरते हुए यात्रियों को रोमांच का अनुभव हो रहा है।
देहरादून के नजदीक डाटकाली मंदिर के पास बनी सुरंग के एक हिस्से को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है, अब देहरादून से दिल्ली की यात्रा करने वाले वाहन इस सुरंग के जरिए यात्रा कर रहे हैं। आशा रोड़ी से सुरंग तक की डेढ़ किलोमीटर सड़क को भी यात्रा के लिए खोल दिया गया है। आशा रोडी से लगभग 3 किलोमीटर तक सड़क के एक हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिसमें टनल का एक हिस्सा भी शामिल है और पुरानी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो रहा है इसलिए पुरानी सड़क के ट्रैफिक को इस नई बनी सड़क और टनल की ओर डायवर्ट किया गया है।
NHAI के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि यहां बन रही 6 लेन सड़क के एक हिस्से का कार्य पूरा हो गया है इसलिए इस हिस्से से वाहनों को गुजारा जा रहा है वहीं दूसरे हिस्से पर बड़े पैमाने पर कार्य शुरू कर दिया गया है। देहरादून से गाजियाबाद तक 6 लेन की सड़क तैयार की जा रही है जबकि गाजियाबाद से दिल्ली तक यह सड़क 12 लेन की होगी। एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा होने के बाद देहरादून और दिल्ली की दूरी 210 किलोमीटर रह जाएगी। एक्सप्रेस वे के अधिकतर स्थल पर कार्य पूरा हो चुका है जबकि कुछ हिस्सों पर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। 2024 में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पूरी तरह सूचारु हो जाएगा, इससे दिल्ली और देहरादून की दूरी घटकर ढाई से 3 घंटे रह जाएगी अभी इस दूरी को तय करने में तकरीबन 4 से 5 घंटे का समय लगता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)