नये साल के जश्न के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, रोस्टोरेंट और ढाबे
28 Dec. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में नए साल का जश्न मनाने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में नए साल पर 24 घंटे होटल, रोस्टोरेंट और ढाबे खुले रहेंगे। श्रम विभाग की तरफ से आदेश जारी हो गया है। नए साल New Year 2024 celebration का जश्न मनाने देश और दुनिया से पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
आदेश के मुताबिक 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुले रहेंगे, श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि उत्तराखंड दुकान और स्थापना रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त अधिनियम 2017 के तहत रेस्टोरेंट, होटल ढाबा को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है। सभी प्रतिष्ठानों को शर्तों के साथ सेवा देने की इजाजत दी गई है।
उत्तराखंड के सभी रेस्टोरेंट, होमस्टे, रिसॉर्ट, होटल लगभग 99 फीसदी फुल हो चुके हैं, नए साल का जश्न New Year 2024 मनाने के लिए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे 24 घंटे खोलने का फैसला लिया है। इससे नए साल New Year 2024 के दौरान जहां सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, वहीं स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)