उत्तराखंड के किसानों के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री फसल बीमा नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
25 July. 2023. Nainital. उत्तराखण्ड राज्य के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, प्रदेश के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये अब अंतिम तिथि 31 जुलाई कर दी है।
मुख्य कृषि अधिकारी वी.के. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राज्य में अधिसूचना जारी होने में देरी तथा प्रदेश में अत्यधिक वर्षा व प्राकृतिक आपदाओं के कारण कनेक्टिविटी सम्बन्धी चुनौतियों के कारण किसानों द्वारा खुद को नामांकित करने में असमर्थता जताने के कारण भारत सरकार ने पीएमएफबीवाई की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढाकर 31 जुलाई तक के विस्तार के लिए सहमति प्रदान कर दी है।
मुख्य कृषि अधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अनुरोध किया कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का नामांकन नही किया है वे 31 जुलाई 2023 तक नामांकन कर सकते है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)