उत्तराखंड में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के 223 पदों पर निकली भर्ती, पढ़िए योग्यता और कैसे करें आवेदन
8 Feb. 2024. Dehradun. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी के विभिन्न विभागों में 223 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2024 है। इन पदों से संबंधित विभिन्न जानकारी के लिए आगे पढ़ें….
अर्थ एवं संख्या विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के कुल 125 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, वही सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के कुल 22 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके साथ ही कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी वर्ग 2 के कुल 38 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए वेतनमान, शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा के लिए जानकारी आगे दी जा रही है।
इसी प्रकार डेरी विकास विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी का एक पद, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 13 पद, उच्च शिक्षा विभाग में अन्वेषक कम संगणक के दो पद के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान से संबंधित जानकारी आगे दी जा रही है।
इसके अलावा सहकारी समितियां में अन्वेषक कम संगणक के तीन पद, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में सांख्यिकीय सहायक के 11 पद और अन्वेषक/संगणक के आठ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों से संबंधित विभिन्न जानकारियां आगे दी जा रही हैं।
इसके अलावा आरक्षण, आयु सीमा में छूट और विभिन्न अन्य जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं। आवेदन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जाएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)