Uttarakhand एक फोन आया और युवती ने काट ली हाथ की नस, क्वारंटीन सेंटर में रह रही है
उत्तराखंड में क्वारंटाइन सेंटर में रह रही एक युवती ने अपने हाथ की नस काट ली, बताया जा रहा है कि युवती को एक फोन आया था, जिसके बाद युवती ने यह कदम उठाया। उसके बाद युवती को अस्पताल ले जाया गया और युवती की पट्टी करने के बाद वह क्वारंटीन सेंटर में वापस आ गई, युवती की काउंसलिंग की जा रही है।
यह घटना नैनीताल जिले के सूखाताल क्वारंटाइन सेंटर की है, यहां 4 परिवार क्वारंटीन में रह रहे हैं, बताया जा रहा है कि सोमवार को एक परिवार की युवती के पास उसके बॉयफ्रेंड का फोन आया, उसके बाद दोनों झगड़ने लगे, इसके बाद युवती ने एक शीशे का गिलास तोड़कर कांच से अपनी कलाई काटने की कोशिश की। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को दी, आनन-फानन में युवती को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में युवती की पट्टी करने के बाद वह सेंटर में वापस आ गई है, युवती की काउंसलिंग की जा रही है।
बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर धामी ने बताया कि युवती के हाथ में हल्की खरोंच है, हाथ में पट्टी बांधकर युवती को वापस भेज दिया गया है। परिवार वालों ने जानकारी दी है कि युवती बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा हो जाने के कारण तनाव में थी, शायद इसीलिए युवती ने ऐसा कदम उठाया होगा, युवती की उम्र 22 साल बताई जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)