उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
9 Nov. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली एक युवती ने फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। युवती की उम्र 24 साल है और वह रुद्रप्रयाग की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले देहरादून में ही किसी दूसरी जगह युवती के भाई ने भी इसी तरह आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री आवास में हड़कंप मच गया, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती का परिवार मुख्यमंत्री आवास में सर्वेंट क्वार्टर में रहता था और यहां गाय की देखभाल करता था। यह परिवार रुद्रप्रयाग का रहने वाला है, युवती का नाम सुलेखा बताया जा रहा है और उसकी उम्र 24 साल है। दोपहर में 2:00 बजे करीब युवती के फांसी लगाने की सूचना मिलने पर यहां हड़कंप मच गया, तुरंत पुलिस को बताया गया, पुलिस ने यहां पहुंचकर युवती के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है युवती ने क्यों फांसी लगाई इसकी जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार 2 साल पहले देहरादून के अनारवाला में युवती के छोटे भाई ने भी इसी तरह फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया था। मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में युवती अपने दूसरे भाइयों के साथ रहती थी और पुलिस की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी।
युवती के फांसी लगाने के बाद जहां एक और युवती के परिवार में कोहराम छाया हुआ है वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री आवास में भी हड़कंप मच गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)