उत्तराखंड : एक लाख से ज्यादा जनरल-ओबीसी कर्मचारी हड़ताल पर, SC के फैसले के बाद पदोन्नति से रोक हटाने की मांग
उत्तराखंड में आज एक लाख से ज्यादा जनरल-ओबीसी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से देहरादून सहित सभी जिलों में सरकारी कामकाज पर असर पड़ा है। देहरादून में सचिवालय में भी हड़ताल का असर पड़ा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पदोन्नति में आरक्षण पर रोक के फैसले को बहाल करने के बाद, ये कर्मचारी सरकार से राज्य में पदोन्नति में लगी हुई रोक हटाने की मांग कर रहे हैं।
कर्मचारी संगठनों की ओर से मीडिया को बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आए हुए 6 दिन हो गए हैं, उसके बावजूद भी राज्य सरकार पदोन्नति में लगी रोक को नहीं हटा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में पदोन्नति में आरक्षण पर रोक वाले फैसले को सही ठहराया है, लेकिन उसके बावजूद भी इस पर राजनीति हो रही है। राजनीतिक दल इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं इसलिए अपनी मांग को उठाने के लिए उन्होंने 1 दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)