गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, अब 10 सितंबर से नहीं होंगी आयोजित
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा अब 10 सितंबर से नहीं होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 10 सितंबर से शुरू होने वाली अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित करेगा और तिथि से 15 दिन पहले परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। दरअसल कोरोना संकट को देखते हुए 10 सितंबर से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का छात्रों के द्वारा विरोध किया जा रहा था, छात्रों के विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय ने फिलहाल परीक्षाएं स्थगित कर दी है।
अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी ज्ञापन भेजा था, विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल की ओर से अब परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा तिथि से 15 दिन पहले बाद में की जाएगी। छात्रों ने विश्वविद्यालय के इस फैसले का स्वागत किया है। दरअसल छात्रों का कहना था ऐसे में परीक्षा कराना सुरक्षित नहीं होगा, परीक्षा के दौरान कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों का पालन करना काफी मुश्किल होगा, ऐसे में छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ हो सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)