उत्तराखंड में बन रहे कांच के पुल पर हल्के चौपहिया वाहन भी दौड़ेंगे, पैदल चलने वालों को रोमांच का अनुभव होगा
30 August. 2023. Rishikesh. अगर आप एक ऐसे पुल पर आवाजाही करना चाहते हैं जो कांच से बना हो, नीचे गहरी नदी हो और आसपास पहाड़, तो उत्तराखंड में आपको जल्द ही एक ऐसा पुल बनकर तैयार मिलने वाला है।
ऋषिकेश के प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला का नाम तो आपने सुना ही होगा, फिलहाल यह पुल कमजोर पड़ चुका है और इस पुल को प्रशासन की ओर से आवाजाही के लिए बंद किया जा चुका है, इस पुल के विकल्प के तौर पर जल्द ही बजरंग पुल का निर्माण हो रहा है जो उत्तर भारत का पहला कांच का पुल होगा और इस हल्के चौपहिया वाहन भी आवाजाही कर पाएंगे।
इस पुल का 70 फ़ीसदी कार्य पूरा हो चुका है, जून 2022 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो 2024 तक बनकर पूरा हो जाएगा, यह पुल लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।
दरअसल लक्ष्मण झूला करीब 90 साल पुराना हो गया था और जर्जर हो गया था, इसी को देखते हुए अप्रैल 2022 में लक्ष्मण झूला पर आवाजाही बंद कर दी गई थी, गंगा के आर-पार जाने के लिए बजरंग पुल का निर्माण हो रहा है जिसके फुटपाथ शीशे के बने होंगे, यह 65 एम एम मोटे कांच के बनाए गए हैं, बीच के दोहे के बने हिस्से से हल्के चौपाहिया वाहन गुजर पाएंगे। पुल के दोनों ओर की दीवार भी कांच की बनाई जाएगी ताकि इस पर चलने वाले नीचे गंगा नदी का और आसपास की पहाड़ियों का दीदार कर सकें। Cover photo is representative only.
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)