चमोली और पिथौरागढ़ में वाहन दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, गहरी खाई में गिरे वाहन
21 Nov. 2022. Dehradun. उत्तराखंड में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है, पहला हादसा आज सवेरे चमोली जिले में हुआ है। पोखरी विकासखंड के अंतर्गत हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग में त्रिशुला और देवखाल के बीच में एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है!
हादसे में कार मालिक अनिल सेमवाल, उम्र 24 साल निवासी देवखाल का और चालक संजय खंडूरी उम्र 23 साल निवासी गढ़ाई, जोशीमठ की मौके पर ही मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए, सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
दूसरा हादसा पिथौरागढ़ जिले में हुआ है, पिथौरागढ़ के झूलाघाट- जौलजीबी मोटर मार्ग में अमतडी के पास देर रात एक कार यूके 05 टीए – 3501 खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना का पता आज सुबह लगा। लोगों ने अमतडी से कुछ दूर पहले कार 25 मीटर गहरी खाई में पड़ी हुई देखी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को कार के पास दो शव पड़े हुए मिले।
जानकारी के अनुसार झुलाघाट -जौलजीबी मोटर मार्ग पर अमतडी के पास एक कार गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, मृतकों की शिनाख्त सिमलखेत निवासी भुवन राम 46 पुत्र श्यामू राम और रणुवा निवासी डंबर राम 45 पुत्र शेर राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक जौलजीबी मेले से वापस लौट कर रहे थे। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। स्थानीय लोगों का मानना है कि घटना देर रात की है। माना जा रहा है कि शव रात भर मौके पर पड़े रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ने की करवाही की।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)