Uttarakhand पूर्व डीआईजी का नेक काम, युवाओं को सेना में भर्ती के लिए दे रहे प्रशिक्षण
उत्तराखंड के पूर्व डीआईजी व जनजाति आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएस मर्तोलिया द्वारा प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाको एवं पहाड़ो में बेरोजगार युवाओं को सेना में भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य बखूबी चल रहा है। इसी को लेकर 9 अक्टूबर को उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज, नानकमत्ता, बिडोरा, मझोला के जनजाति स्कूल में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आने वाली पुलिस भर्ती के लिए क्षेत्र में बेरोजगारों को निशुल्क प्रशिक्षण देने की तैयारी करने जा रहे है।
उन्होंने बताया कि पहाड़ो में कई शिक्षित युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, जिनके पास सुदूरवर्ती इलाको में प्रशिक्षण केंद्र न होने व आर्थिक स्थिति के कारण प्रतिभाग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब यह सारी दिक्कतें न हो उसके लिए स्वयं ही क्षेत्रो में जाकर युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के युवा सरकारी सेवा में आसानी से जाकर भर्ती हो सकें।
रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार गुप्ता, खटीमा
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)